सांप ने डसा तो युवक ने दिखाया जिगर! जिंदा सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंचा गौरव — वायरल वीडियो देख दंग हुए लोग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:38 AM (IST)
Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के स्योहारा कस्बे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मोहल्ला जोशियान के रहने वाले गौरव शर्मा ने ऐसी हिम्मत दिखाई, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।
कैसे हुआ हादसा?
रविवार शाम गौरव अपने घर के पास कुछ काम कर रहे थे। तभी अचानक झाड़ियों से एक जहरीला सांप निकला और उनके हाथ में काट लिया। आमतौर पर लोग ऐसे वक्त डर के मारे घबरा जाते हैं, लेकिन गौरव ने बिल्कुल उलट किया। उन्होंने तुरंत ही हिम्मत दिखाते हुए उस सांप को पकड़ लिया ताकि डॉक्टर उसे देखकर सही पहचान कर सकें।
सांप को हाथ में लेकर पहुंचा अस्पताल
जहर फैलने से पहले गौरव ने बिना देर किए सांप को मजबूती से पकड़ा और सीधे स्योहारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर दौड़ पड़े। अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने डॉक्टर से कहा कि डॉक्टर साहब, इसी सांप ने मुझे काटा है… इसे पहचान लीजिए और मेरा इलाज कीजिए। जब तक मेरा इलाज पूरा न हो जाए, यह सांप मरना नहीं चाहिए। अस्पताल में गौरव के हाथ में जिंदा सांप देखकर डॉक्टर और स्टाफ कुछ पल के लिए घबरा गए। लेकिन डॉक्टरों ने सावधानी रखते हुए सांप की पहचान की और उसे एक डिब्बे में रखकर सुरक्षित कर लिया।
इलाज शुरू, हालत स्थिर
सांप की पहचान होने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत गौरव को एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाया और इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, गौरव समय पर अस्पताल पहुंच गए इसलिए जहर ज्यादा फैला नहीं। अब उनकी हालत स्थिर है और वे अस्पताल में भर्ती हैं।
लोग कर रहे हैं तारीफ
स्थानीय लोगों का कहना है कि सांप काटने के बाद इतनी सूझबूझ कम ही देखने को मिलती है। अक्सर लोग झाड़–फूंक या गलत तरीकों में समय बर्बाद कर देते हैं जिससे खतरा बढ़ जाता है। लेकिन गौरव की समझदारी और बहादुरी ने उनकी जान बचा ली।गौरव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। डॉक्टरों ने भी कहा कि सही समय पर उपचार और सांप की पहचान ने गौरव को गंभीर खतरे से बचाया। फिलहाल गौरव खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।

