चेकिंग में रोका… फिर सामने आया बड़ा राज! बाइक सवार को टीएसआई ने दी ऐसी अनोखी सजा कि देखकर दंग रह गए लोग — वीडियो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:06 AM (IST)
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ट्रैफिक पुलिस की एक अनोखी कार्रवाई सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। जहां टीएसआई आफाक खान ने शराब पीकर बाइक चलाते पकड़े गए एक युवक को ऐसा सबक सिखाया, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है।
कैसे पकड़ में आया युवक?
बीते रविवार दोपहर टीएसआई आफाक खान रोडवेज बस स्टॉप के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक बाइक सवार को उन्होंने रोका। बातचीत के दौरान युवक शराब के नशे में मिला। समझाने पर भी वह उल्टी-सीधी बातें करने लगा और फिर हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।
ना चालान काटा, ना जुर्माना—सीधे ड्यूटी पर भेजा
आफाक खान ने युवक को सबक सिखाने का फैसला किया। उन्होंने उसका चालान नहीं काटा और ना ही किसी तरह का जुर्माना लगाया। इसके बजाय युवक को एक ट्रैफिक सिपाही के साथ 3 घंटे तक सड़क पर खड़ा कर ट्रैफिक कंट्रोल करने की सजा दे दी।
3 घंटे ड्यूटी के बाद टूटी हालत
युवक ने आदेश मानते हुए तुरंत ट्रैफिक संभालना शुरू कर दिया। 3 घंटे खड़े रहने और लगातार ट्रैफिक कंट्रोल करने के बाद वह थक गया और टीएसआई आफाक खान के पास आकर बोला— 'साहब, बहुत मेहनत लगती है… खड़े-खड़े पूरा शरीर जकड़ गया!' यह सुनकर टीएसआई हंस पड़े और उसे थोड़ी देर और ट्रैफिक ड्यूटी करने को कहा।
सीखा सबक, किया वादा
ड्यूटी पूरी होने पर युवक ने आगे से कभी भी शराब पीकर वाहन ना चलाने का वादा किया। टीएसआई ने भी उसे समझाया कि शराब पीकर ड्राइविंग ना सिर्फ उसकी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डालती है।
वीडियो वायरल, लोग कर रहे तारीफ
इस अनोखी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग टीएसआई आफाक खान की सोच और तरीके की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई लोग लिख रहे हैं कि इस तरह की सजा लोगों को सड़क सुरक्षा का महत्व समझाने में बेहद कारगर है।

