भांग की दुकान में खुलेआम गांजा बेचने का वीडियो वायरल, अमिताभ ठाकुर ने पुलिस आयुक्त से की शिकायत
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 02:40 PM (IST)

वाराणसी: यूपी के वाराणसी जिले में रोहनिया क्षेत्र के बच्छांव स्थित भांग की दुकान में गांजा बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दुकानदार से गांजा खरीदने के संबध बातचीत भी हो रही है। दुकान पर बैठा युवक ग्राहकों से कहता दिखाई दे रहा है कि माल मस्त है। 60 से लेकर 300 रुपये तक की गांजा की पुड़िया उपलब्ध है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ठाकुर ने पुलिस आयुक्त वाराणसी से इसकी जांच कराने की मांग की है।
चौकी अखरी, थाना रोहनिया: लोकल पुलिस की शह पर पुलिस चौकी से 600 मीटर पर बछाव बाजार में किसी अरुण मिश्रा की भांग की दुकान की आड़ में गांजा बेचने की खुलेआम शिकायत @Uppolice @varanasipolice #adhikarsena #अधिकारसेना pic.twitter.com/mDb2socD1m
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) April 17, 2023
बता दें कि वायरल वीडियो से अखरी चौकी और रोहनिया थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एक मिनट 17 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि स्थानीय पुलिस की शह पर पुलिस चौकी से 600 मीटर पर बच्छांव बाजार में किसी अरुण मिश्रा की भांग की दुकान की आड़ में गांजा बेचने की खुलेआम शिकायत है। इसके संचालक कोई अशोक जायसवाल बताए जा रहे हैं। अमिताभ ठाकुर कहा कि यह सब थाने की मिलीभगत से होना बताया जा रहा है।
डीसीपी ने दिया दिया निर्देश
वीडियो में बंद दुकान के अंदर से लगातार अवैध सामग्री बेचे जाने की बात सामने आती है। गांजे की बिक्री के क्रम में गूगल पे के इस्तेमाल किए जाने और गांजे के 'मस्त माल' होने जैसी बातें भी सुनी जा रही है। इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने कहा कि प्रकरण को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया को जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।