Saharanpur News: रिश्वत लेते चौकी प्रभारी का वीडियो वायरल, SSP ने लिया बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 10:16 AM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कबोह कटहरा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (दरोगा) को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) व्‍योम बिंदल ने  बताया कि वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मंडी थानाक्षेत्र में कबोह कटहरा चौकी प्रभारी अमित प्रसाद को निलंबित कर दिया।

बिंदल ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी सत्यापन के नाम पर एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कथित तौर पर दिखाई दे रहा था। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई तो पुलिसकर्मी की पहचान उपनिरीक्षक अमित प्रसाद के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि मामले पर संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static