Video: गरमा-गरम चाय के साथ लोग खा रहे हैं कुल्हड़, चाय के शौकीनों के लिए बनाया गया है खास कप
punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 07:32 PM (IST)
मिर्जापुर: आम हो या कोई खास हर किसी की चाय पहली पसंद हैं...लेकिन आपने आज तक गरमा-गरम चाय की चुस्की या तो डिस्पोजल या कुल्लड़ में पी होगी..और अगर कोई आपको चाय पीने के बाद कुल्हड़ को खाने की बात कहे तो आप हैरान हो जाएंगे और गुस्सा करेंगे...लेकिन मिर्जापुर में एक ऐसी दुकान है जहां लोग चाय पीने के बाद कुल्हड़ भी खा जाते हैं....दरअसल शास्त्री पुल के पास आमिर शेख ने ‘अपनी कुल्हड़ चाय’ की दुकान की शुरु की है...जहां वो लोगों को स्पेशल चाय बिस्कुट के बने कुल्हड़ में देते हैं....जिसे लोग चाय पीने के बाद आराम से खा जाते हैं....चाय के साथ कप खाने वाली इस स्पेशल चाय की कीमत सिर्फ 20 रुपए है। चाय के शौकीनों को यह कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आ रहा है...आइसक्रीम के कॉर्न की तरह बना हुआ चाय का बिस्कुट कुल्लड़ ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है...गरमा गरम चाय की चुस्की लेते हुए स्वादिष्ट कुल्हड़ को भी खा रहे हैं...
गौरतलब है कि देशभर में प्लास्टिक बैन हो रहा है...प्लास्टिक खाने से गाय व अन्य जानवरों की मौत हो रही है....खासतौर से चाय के प्लास्टिक से बने डिस्पोजल ग्लास में चाय पीकर उसे फेंक दिया जाता है...जिससे वातावरण को काफी नुकसान होता है...हालांकि चाय के लिए खास बिस्कुट कुल्हड़ आने से वातावरण को भी इससे नुकसान नहीं होगा...साथ ही पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए अनुकूल बिस्किट कप में गरमा गरम चाय पीने के साथ खाने का मजा ही अलग है।