VIDEO: BJP सरकार पर गरजे सपा नेता Shivpal Singh Yadav, बोले- चुनाव लड़ने से रोक रही BJP, अफसर लूट रहे पैसा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 07:51 PM (IST)
मैनपुरी: राजनीति को विरासत समझ बैठे हैं…भ्रष्टाचार को सियासत समझ बैठे हैं…सत्ता के नशे में इतने चूर हैं ये नेता कि देश को अपनी रियासत समझ बैठे हैं…जी हां ऐसा ही कुछ कहना है सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का...जिन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की नौकरशाह ने पूरे देश को लूट लिया है...बता दें कि मैनपुरी के नगरिया गांव में चल रही भागवत कथा में शामिल होने आए शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से वार्ता की इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने भी सहकारिता का चुनाव लड़ा था...उस समय कांग्रेस का एकछत्र राज था...लेकिन कांग्रेस ने कभी किसी भी व्यक्ति को चुनाव लड़ने से नहीं रोका...जबकि बीजेपी सहकारिता चुनाव में नामांकन पत्र तक दाखिल नहीं करने दे रही है...
पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नौकरशाही ने पूरे प्रदेश को लूट लिया है...अधिकारियों से लेकर मंत्री तक कोई भी ईमानदार नहीं बचा है...विपक्ष पर हो रही कार्रवाई को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को समाप्त करने में लगी है और उन्हें सभी विपक्षी लुटेरे, बेइमान नजर आते हैं, लेकिन भाजपा के लोग अपने गिरेबां में झांककर नहीं देखते हैं...
दरअसल, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव करहल में कस्बा निवासी पूर्व चेयरमैन चौधरी अब्दुल नईम के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे...जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के बल पर हर चुनाव जीतना चाहती है...इस बार भी सत्ता का दुरुपयोग कर सपा के दावेदारों को नामांकन तक दाखिल नहीं करने दिए गए... जैसे जैसे निकाय चुनाव और लोकसभा का चुनाव पास आता जा रहा है...यूपी की सियासत में बयानबाजी का दौर भी खूब देखने को मिल रहा है...वहीं देखने वाली बात ये है कि बयानबाजी के इस दौर में जनता किसके साथ जाती है...
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

शिमला शहर के इन क्षेत्रों में 9 जून को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति