VIDEO: सीट से ज्यादा लोग बस में थे सवार, पुलिस ने सवारियों को नीचे उतारकर किया कुछ ऐसा की हो गया वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 09:52 PM (IST)

उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों अपनी छवि को लेकर सुर्खियों में है… अब चाहे प्रयागराज से जुड़े हत्याकांड के बाद कथित आरोपियों से जुड़ा एनकाउंटर मामला ही क्यों ना हो… लेकिन इन सबके बीच रामपुर की पुलिस ने ऐसा कुछ कर दिखाया है, जिसने सबका दिल जीत लिया है… पुलिस अधिकारी ने पहले तो नियमों का उल्लंघन कर यात्रा करने वाले यात्रियों से खचाखच भरी बस को रोक लिया, और फिर उसमें सवार सभी यात्रियों को कतार बद्ध तरीके से खड़े करने के बाद भविष्य में यातायात के नियमों का पालन कराए जाने की शपथ भी दिलाई है… जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...

बता दें कि रामपुर के टांडा नगर क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस गुजर रही थी... जिसपर इसी क्षेत्र के सीओ अतुल पांडे की नजर पड़ गई... किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो ऐसा सोच कर सीओ ने बस को रुकवा लिया... जिसके बाद जानकारी दी गई कि बस में सवार सभी लोग बाराती हैं... सीओ ने बस में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतरवाकर कतार बद्ध तरीके से सड़क किनारे खड़ा किया और फिर उसके बाद सभी को भविष्य में इस तरह से यातायात नियमों का उल्लंघन ना किए जाने को लेकर शपथ दिलाई... फिर अपनी ड्यूटी निभाते हुए बस का चालान कर दिया गया... हालांकि ये बात अलग है बस में सवार सवार बारातियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो और वो सकुशल अपने मुकाम तक पहुंच जाएं इसका भी पूरा ध्यान और लिहाज रखते हुए चालान काटने के बावजूद भी बस को जाने दिया गया... उनकी इस कार्यशैली को लेकर चर्चा इसी बात की हो रही है जहां एक और सीओ ने बस का चालान काटकर अपनी ड्यूटी निभाई, तो वहीं सवारियों को शपथ दिलाकर सकुशल जाने देने पर इंसानियत का परिचय भी दिया... जिसके बाद सीओ अतुल पांडे के इस कृत्य की जगह-जगह प्रशंसा की जा रही है.... चलिए अब आपको वो पूरा वीडियो दिखाते हैं.... जिसकी वजह से वो चर्चा में आए...

वहीं पूरे मामले पर कहा कि सीओ स्वार-टांडा अतुल पांडे के मुताबिक थाना टांडा के अंतर्गत अभी एक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था.. जिसका मूल उद्देश्य ये है की यातायात में लोग नियमों का पालन करें और पब्लिक के बीच में हम जनता में सुरक्षा की भावना का प्रचार प्रसार कर सकें... इसी कारण ये अभियान चलाया जा रहा है, और लोगों को समझाया भी जा रहा है... वहीं जो भी यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है... उनका चालान किया जा रहा है.. इस संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जा रहा है... इसी दौरान एक बस के अंदर यातायात के जो मानक है उनके अंदर अनुरूप हमने देखा कुछ चीजें नहीं थी... पुलिस की ये कार्रवाई अब चर्चा का विषय बनी हुई है... लोग लगातार पुलिस की तारीफ कर रहे हैं... क्योंकि पुलिस ने इंसानियत के साथ- साथ अपना फर्ज भी निभाया है....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static