सरकारी कार्यालयों में आचार सहिंता का उल्लंघन, नहीं हटाए मोदी-योगी की तस्वीर लगे पोस्टर

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 04:46 PM (IST)

इटावाः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से पूरे देश में आदर्श आचार सहिंता लागू कर दी गई है। आचार सहिंता के लागू होने के बाद इटावा जनपद में प्रसाशनिक अधिकारियों ने पूरे जनपद में गली चौक चौराहों पर लगे राजनैतिक दलों और राजनेताओं के लगे होर्डिंग और पोस्टर बैनर को उखाड़ कर हटा दिया है, लेकिन सरकारी अधिकारी सडकों और गलियों में पोस्टर बैनर हटाने के साथ-साथ अपने कार्यालयों से पोस्टर बैनर हटाना भूल गए और आचार सहिंता का उल्लंघन कर बैठे।
PunjabKesari
विकास भवन में बने सरकारी योजनाओं के कार्यालयों के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे पोस्टर और बैनर नहीं हटाए गए और सम्बन्धित अधिकारियों से जब इस मामले पर पूछा गया तो अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अड़ गए।

इस मामले पर मुख्यविकास अधिकारी राजागणपति आर. ने कहा कि यह आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन है। आप लोगों के द्वारा मामले की जानकारी हुई है। जल्द ही सभी अधिकारियों के कार्यालय से तस्वीरे और पोस्टर बैनर हटाकर आदर्श आचार सहिंता का पालन किया जाएगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static