नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ में भड़की हिंसा, एक की मौत, 110 उपद्रवी हिरासत में

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 09:44 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने पथराव किया, वाहनों को आग लगा दी जबकि संभल में दो सरकारी बसों को आग के हवाले कर दिया। असामाजिक तत्वों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह के मुताबिक 19 दिसंबर को किसी भी तरह के जमावडे़ की अनुमति नहीं दी गयी थी। उधर, डीजीपी ने कहा, ‘‘पुलिस को राजधानी के मदेयगंज क्षेत्र में भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोडने पडे़।''
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि 110 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। शहर के अन्य कई हिस्सों में तनाव व्याप्त है। विशेषकर पुराने लखनऊ के मुस्लिम बहुल इलाकों में तनाव है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के ट्रामा सेन्टर के प्रभारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने बताया, ‘‘हिंसा में घायल मोहम्मद वकील (25) की मौत हो गई है। हिंसा में घायल तीन अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। लखनऊ में 16 पुलिसकर्मी और संभल में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।''
PunjabKesari
लखनऊ विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। हसनगंज क्षेत्र में पथराव कर रही भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पडे़। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हिरासत में ले लिया गया है। वह नागरिकता कानून के खिलाफ परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे।
PunjabKesari
परिवर्तन चौक स्थित के डी सिंह बाबू स्टेडियम के मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिये गये हैं क्योंकि पथराव कर रही भीड़ बड़ी संख्या में यहां जमा हो गयी थी। भीड़ ने एक टीवी चैनल की ओ बी वैन में तोड़फोड़ की और उसे कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया। विपक्षी सपा एवं कांग्रेस विधायकों ने विधान भवन में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। सपा विधायक सुबह ही विधान भवन में एकत्र हो गये हालांकि इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News

static