प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी, Election Commission की ओर से लगातार की जा रही EVM मशीन एवं मतपत्र की जांच

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 09:35 AM (IST)

प्रयागराज (सैयद रजा): उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रयागराज सहित 37 जिलों में मतदान शुरु हो चुके है। प्रयागराज में 1180 बूथों पर चुनाव होना है, जिसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। जहां बूथों का सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। वहीं, इलेक्शन कमीशन की ओर से लगातार ईवीएम मशीन एवं मतपत्र पर कार्रवाई की जा रही है। खराब ईवीएम मशीनों को बदलने एवं किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर ईवीएम मशीनों को बदलने का काम किया जा रहा है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: पहले चरण की वोटिंग जारी, CM योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले किया मतदान

बता दें कि, इस बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री ने कहा कि, कुल 1180 केंद्रों में चुनाव किए जा रहे हैं। जिसमें से 67 अति संवेदनशील माने जा रहे हैं। अति संवेदनशील बूथों पर पूरी तरीके से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त पुलिस बल का इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है तथा किसी प्रकार की अनहोनी होने पर क्योंकि टीम द्वारा रूप से कार्रवाई करने की व्यवस्था कर दी गई है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav: वाराणसी मंडल में बारिश के बीच मतदान जारी,  24.37 लाख 278 मतदाता आज डाल रहे वोट

पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में हो रहा मतदान
प्रदेश में आज नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। पहले चरण में 9 मंडलों में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और देवीपाटन शामिल हैं। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, बरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में वोट डाले जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static