खतरे के निशान पर पहुंचा रामगंगा और गंगा का जल स्तर, निचले इलाकों के लोग बेहाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 02:47 PM (IST)

फर्रुखाबादः रामगंगा में पानी खतरे के निशान की तरफ बढ़ रहा है। रामगंगा खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं। तो वहीं गंगा खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर दूर रह गई है। जिसके चलते निचले इलाकों में हालात बिगाड़ते जा रहे हैं। बाढ़ के कारण लोगों का जीवन अस्त-वस्त है। ऊपर से बरसात ने  लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। 
PunjabKesari
संपर्क मार्गों पर बाढ़ का पानी बहने से कई गांवों का आवागमन बाधित हो गया है। गंगा व रामगंगा की बाढ़ का पानी अमैयापुर, सबलपुर, तीसराम की मड़ैया, सुंदरपुर, भुड़रा, किराचिन, गौटिया, भुड़िया भेड़ा, अंबरपुर, भुसेरा संपर्क मार्गों पर बह रहा है। जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
PunjabKesari
इतना ही नहीं शौचालय बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। ग्रामीणों को शौच जाने की समस्या बन गई है।
PunjabKesari
इस बारे में अपर जिलाधिकारी भानुप्रताप सिंह का कहना है कि फर्रुखाबाद में 6000 पैकेट राशन सामग्री बट चुकी है। 2000 पैकेट राशन सामग्री मिल गई है। अभी और  रहत पैकेट राशन सामग्री मंगाई गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को बाढ़ प्रभावित गांवों में राशन सामग्री वितरित की जायेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static