मौसम विभाग का अलर्ट: UP के कुछ इलाकों में तूफान और बारिश की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 02:55 PM (IST)

लखनऊः पिछले कुछ दिनों से आंधी-तूफान ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तूफान का असर देखने को मिला। यहां रात में तूफान की वजह से बिजली गुल हो गई। जिसके चलते तूफान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, जहां उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तूफान और बारिश की आशंका है। वहीं आज प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर मौसम सामान्य बना रहेगा। राजधानी लखनऊ में आज सुबह का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

बता दें कि, 13 मई को आए आंधी-तूफान ने प्रदेश में भारी तबाही मचाई थी, जिसमें करीब 60 लोगों की जान चली गई थी। जबकि 100 ले ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मौसम विभाग ने रिपोर्ट में बताया कि अभी प्रदेश में तूफान का खतरा मंडरा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static