शादी की खुशियां मातम में बदली: सड़क हादसे में दूल्हे के तीन दोस्तों की मौत, 4 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 07:36 PM (IST)

महोबा (अमित श्रोतीय ): जिले में देर रात शादी की खुशियों के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल, दूल्हे के दोस्तों की कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के दौरान बारातियों ने घायलों को कार से  एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

गांव में पसरा सन्नाटा
दर्दनाक सड़क हादसा कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाईवे सुगिरा गांव के पास घटित हुआ है। बताया जाता है कि झांसी जनपद के मऊरानीपुर कस्बा के मोहल्ला पावर हाउस निवासी पन्नालाल साहू के पुत्र राजेश साहू की बारात महोबा के कुलपहाड़ कस्बा आ रही थी। इस बारात में दूल्हा राजेश के दोस्त सिलेरियो कार यूपी93 बीपी 0904 से आ रहे थे। तभी कार तेज रफ्तार होने के चलते सुगिरा गांव में पुलिया के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

दो दोस्त की घटनास्थल पर मौत
एसडीएम ने बताया कार में सवार मऊरानीपुर निवासी 20 वर्षीय अंश पटेल पुत्र अनिल पटेल और घुटई गांव निवासी 28 वर्षीय मनीष पुत्र बबलू पटेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  जबकि 21 वर्षीय विपिन पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुत्र नाथूराम, 18 वर्षीय मुकेश पटेल पुत्र देवेंद्र पटेल, 21 वर्षीय विपिन पटेल पुत्र संतराम और कोटरा निवासी 22 वर्षीय योगेंद्र पुत्र भजनलाल, समारा बंगरा निवासी 19 वर्षीय प्रिंस पटेल पुत्र देवेश कुमार घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें विपिन की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर इलाज के लिए परिजन ले गए है। इस हादसे से शादी की खुशियां में मायूसी छा गई है। सभी घायलों का जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उपचार किया जा रहा है। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते देख अन्य बाराती मदद के लिए पहुंचे तो वहीं स्थानीय लोगों ने भी चीख पुकार सुन कार में फंसे घायलों को निकाला। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे गई। शव को अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static