'यूपी में बंद हो गई हफ्ता वसूली...' संतकबीरनगर में विपक्ष पर जमकर बरसे CM योगी

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 06:33 PM (IST)

संतकबीरनगर: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के तमाम नगरों को 'स्‍मार्ट और सुरक्षित' बनाने के लिए नगर निकायों में 'अच्‍छे लोगों' का चुना जाना जरूरी है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्‍याशियों के जीतने से ‘डबल इंजन' की सरकार के साथ तीसरा इंजन भी जुड़ेगा और विकास पांच गुनी रफ्तार से हो सकेगा। मुख्‍यमंत्री ने संत कबीर नगर में नगर निकाय चुनावों के लिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे शहर ‘सेफ सिटी' बन सकें, ‘स्मार्ट सिटी' और ‘नॉलेज सिटी' बन सकें, इसके लिए नगर निकायों में भी अच्छे लोगों का निर्वाचित होना आवश्यक है। (इन निकायों में) पूर्ण बहुमत से ‘डबल इंजन' की सरकार के साथ तीसरा इंजन भी जुड़ेगा जो विकास को दोगुना नहीं, बल्कि तीन गुना और पांच गुना आगे बढ़ाएगा।
PunjabKesari
इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की जब सरकार थी, तब गुंडों के हाथ में तमंचे रहते थे आज हमारी सरकार में युवाओं के हाथ में टैबलेट है। हम युवाओं को सही दिशा में ले जा रहें है। आज व्यापारियों को किसी बात का डर नहीं, आज उनकी जमीनों पर कोई कब्जा नहीं करने पा रहा है। आज व्यापारियों से कोई गुंडा हफ्ता वसूली नहीं कर पा रहा है। हमारी सरकार ने व्यापारियों के हित के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया। केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार में आज हर वर्ग खुश है।

योगी ने कहा कि विकास के लिए कभी पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। अब किसी व्यापारी की सम्‍पत्ति पर कब्जा करने का कोई भी दुस्साहस नहीं करेगा, इसलिए नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। आदित्‍यनाथ ने कहा कि हमने विकास को खांचों में बांटकर नहीं देखा। हमने गरीब कल्याण की योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के हर व्‍यक्ति तक पहुंचाया है। ऐसा करने से पहले हमने उसकी जाति और मजहब नहीं देखा। अगर वह प्रदेश का नागरिक है तो उसे शासन की योजनाओं का लाभ मिलना ही चाहिए। आज किसी गुंडे के हाथ में तमंचा नहीं है। आज युवाओं के हाथ में टैबलेट है। राज्‍य सरकार प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को टैबलेट दे रही है। अब तक 20 लाख युवाओं को (यह) दिया जा चुका है, बाकी के लिए लगातार प्रयास जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static