UP में रविवार को लॉकडाउन नहीं साप्ताहिक बंदी, पढ़िए खबर

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 11:05 AM (IST)

लखनऊः राज्य सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि रविवार को लॉकडाउन नहीं है बल्कि साप्ताहिक बंदी है। इस दौरान सभी बाजार, व्यवसायिक संस्थान व दफ्तर बंद रहेंगे, एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही हो सकेगी। एक्सप्रेसवे, हाईवे पर यात्रा की जा सकेगी शहर में भी दो पहिया व 4 पहिया वाहनों को चलने की अनुमति होगी। साथ ही ये भी हिदायत दी गई है कि लोग बेवजह घरों से न निकलें। 

बता दें कि वीकेंड लॉकडाउन यानी शनिवार और रविवार को बंदी की जगह अब सिर्फ एक दिन की साप्ताहिक बंदी ही रहेगी। इस बारे में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब दो दिन की साप्ताहिक बंदी की जगह एक ही दिन रविवार को बंदी रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान बाजार व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को साफ़-सफाई और सैनिटाइजेशन व दवाओं के छिड़काव के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील भी कि वे जरुरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static