अलीगढ़ पुलिस ने ऐसा क्या किया… वर्दी का नाम सुन कांप रहा 6 साल का मासूम बच्चा, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 02:33 PM (IST)

Aligarh News: अलीगढ़ पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है। जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गलती से पहली कक्षा में पढ़ने वाले 6 वर्षीय बच्चे को शांति भंग (Breach of Peace) के मामले में नोटिस भेज दिया। नोटिस देखकर परिवार के होश उड़ गए। अब अधिकारियों ने इस लापरवाही को स्वीकार करते हुए जिम्मेदार पुलिसकर्मी पर कार्रवाई और नोटिस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
PunjabKesari
विवाद की जड़ क्या है?
मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के राजीव नगर का है। यहां रहने वाले डॉ. हितेश चौहान और उनके पड़ोसी सुल्तान सिंह (50) के बीच दीवार और दरवाजे को लेकर विवाद चल रहा था। सुल्तान सिंह ने IGRS पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी कि हितेश ने अपने घर का दरवाजा उनके घर की ओर खोल दिया है।

जांच के दौरान हुई बड़ी गलती
शिकायत की जांच के लिए पहुंचे हल्का चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों के परिवारजनों का विवरण तैयार किया। इसी दौरान उन्होंने गलत उम्र दर्ज कर दी। हितेश चौहान के छोटे बेटे जो एक निजी कॉन्वेंट स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता है, की उम्र गलती से 40 वर्ष दर्ज कर दी गई। रिपोर्ट एसीएम द्वितीय न्यायालय भेजी गई, जहां से शांति भंग की आशंका में बच्चे के नाम नोटिस जारी हो गया।

6 साल के मासूम को कोर्ट से आया नोटिस
10 अक्टूबर 2025 को जारी नोटिस में बच्चे को 30 अक्टूबर 2025 को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया। साथ ही एक साल की अवधि के लिए ₹1 लाख के मुचलके की शर्त रखी गई थी। नोटिस देखकर परिवार सन्न रह गया।

पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
मामला सामने आने पर सीओ प्रथम सर्वम सिंह ने स्वीकार किया कि रिपोर्ट में बच्चे की उम्र गलत लिखे जाने से यह स्थिति बनी। उन्होंने कहा- “यह दारोगा स्तर की गंभीर लापरवाही है। गलत विवरण के कारण बच्चे के खिलाफ पाबंदी रिपोर्ट चली गई। संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और नोटिस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।”

अब आगे क्या?
परिवार ने वकील की मदद से नोटिस निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू की है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static