Watch: ये कैसा पुलिस बूथ?, शराबियों के लिए बन गया है दारू पीने का अड्डा
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 09:45 PM (IST)
Ballia News: कहने को ये तो पुलिस बूथ है..पर यहां शराबियों के लिए दारू पीने का अड्डा बन गया है...पुलिस की लाख कोशिशों के बाद पुलिस बूथ के सामने ही खुलेआम शराबियों ने देशी शराब का मजा ले रहे हैं...ये नजरा बलिया सदर कोतवाली अंतर्गत बिचला घाट चौकी से महज चंद कदमों की दूरी की है...देखिए इन तस्वीरों में किस तरह शराबियों ने शराब पी रहे है और सड़क पर गिरे पड़े है...
वहीं सभासद का आरोप है कि सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक शराबियों ने पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर शराब पीते है...इसी रास्ते से पढ़ने वाले बच्चे जाते है...लेकिन सब कुछ देखने और जानने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है...फिलहाल इस तरह के शराब पीने का मामला सामने आने के बाद पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है...ये तो देखने वाली बात होगी...