अल्वी के बयान पर BJP के मंत्री का पलटवार, 'राक्षसों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले धर्म क्या जानें'

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 01:44 PM (IST)

अलीगढ़: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के विवादित बयान पर यूपी सरकार के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि राशिद अल्वी सुपर्णखा के खानदान से हैं, राक्षसों के खानदान से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति धर्म और अधर्म को क्या जानें, जय श्री राम कहने वालों को राक्षस बताने वाला व्यक्ति खुद राक्षस है, राक्षस प्रवृत्ति का व्यक्ति कीड़े मकोड़े और मीट का सेवन करता है, जिससे उसकी मानसिकता दैत्यों जैसी हो जाती है।

बता दें कि बीते बृहस्पतिवार को कांग्रेस के वरिष्ट नेता राशिद अल्वी उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे। इस दौरान जनता को जनता को संबोधित करने हुए उन्होंने कहा कि ‘जय श्री राम' का नारा लगाने वाले सभी लोग 'मुनि' नहीं हैं और ऐसे लोगों से होशियार रहने की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बयान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है। अल्वी ने बृहस्पतिवार रात यहां कल्कि महोत्सव में रामायण का हवाला देते हुए कहा, "आज कई लोग हैं जो 'जय श्री राम' का नारा लगाते हैं, लेकिन वे सभी मुनि नहीं हैं और इनसे होशियार रहने की जरूरत है।'' 

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘हमें देश में ऐसा माहौल बनाना है जिसका जिक्र राम राज्य में किया गया है जहां नफरत की कोई जगह नहीं है, जहां बकरी और शेर एक जगह पर पानी पीते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 'जय श्री राम' का नारा लगाकर लोगों को गुमराह करते हैं। ऐसे लोगों से हमें होशियार रहना चाहिए।' उन्होने कहा कि रावण एक राक्षस को संत बनाकर भेज देता है, एक मगरमच्छ हनुमान जी के पांव पकड़ लेता है। उसे किसी ने श्राप दिया था जो एक अप्सरा थी। वह हनुमान जी से कहती है कि हनुमान क्यों वक्त खराब कर रहे हो तुम्हें तो सूरज निकलने से पहले संजीवनी बूटी लेकर जानी है। यह जो सामने बैठा है और ‘जय श्री राम' कह रहा है, वह मुनि नहीं, घोर राक्षस है।''

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static