''गायत्री प्रजापति ने अपशब्द कहे तो कैदी ने किया वार...'', जेल DIG बोले- ‘यह हमला है साजिश नहीं’

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 03:00 AM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति पर मंगलवार को लखनऊ जेल में एक बंदी ने हमला कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब सफाई ड्यूटी पर तैनात कैदी विश्वास और प्रजापति के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो आगे चलकर मारपीट में बदल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अस्पताल में सफाई कर रहे विश्वास नामक बंदी ने अलमारी के स्लाइडिंग लोहे के पटरे से हमला कर दिया, जिससे प्रजापति को चोट आई। जेल कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति पर नियंत्रण पाया।

DIG का बयान – साजिश नहीं, तात्कालिक झगड़ा
जेल डीआईजी डॉ. राम धनी ने घटना को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा, “यह हमला किसी भी प्रकार की पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा नहीं था। गायत्री प्रजापति द्वारा आपत्तिजनक शब्द कहे जाने पर बंदी ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया।” DIG के अनुसार, घायल प्रजापति को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जेल प्रशासन सतर्क, निगरानी व्यवस्था होगी सख्त
घटना के बाद जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि जेल के भीतर कैदियों के बीच अनुशासन बनाए रखने के लिए निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया जा रहा है। इस हमले ने एक बार फिर जेलों की सुरक्षा व्यवस्था और कैदी प्रबंधन प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब, जब मामला किसी वीआईपी बंदी से जुड़ा हो।

गंभीर आरोपों में बंद हैं प्रजापति
गायत्री प्रजापति खनन घोटाले और यौन उत्पीड़न जैसे कई संगीन मामलों में आरोपी हैं और लंबे समय से जेल में निरुद्ध हैं। उन पर लगे आरोपों के कारण वे लगातार सुर्खियों में रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static