कमबख्त इश्कः प्रेमी को घर आने से रोका तो पति पर डाल दिया खौलता तेल

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 10:16 AM (IST)

शाहजहांपुर: पत्नी के प्रेमी को घर आने से रोकना पति को भारी पड़ गया। नाराज पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति पर खौलता हुआ तेल डाल दिया जिससे वह झुलस गया। शहर के मोहल्ला दिलाजाक में एक महिला का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पति ने प्रेम-प्रसंग का विरोध किया और घर के अंदर आने से मना किया था। इससे गुस्साई महिला ने प्रेमी की मदद से पति के ऊपर खौलता सरसों का तेल डाल दिया, जिससे पति झुलस गया। पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर महिला तथा उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

घर पर बुलाकर प्रेमी से बात करती है पत्नी
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी का प्रेम-प्रसंग मोहल्ले में एक युवक से चल रहा है। उसने कई बार पत्नी को युवक से बात करने के लिए मना किया, लेकिन पत्नी नहीं मानी। उसके काम पर जाने के बाद पत्नी अपने प्रेमी को घर पर बुलाकर बात करती थी। उसने पत्नी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की थी जिसे नजरअंदाज कर दिया था। बुधवार की शाम वह काम करके घर आया तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी से बात कर रही थी। उसने पत्नी के प्रेमी युवक को घर आने से मना किया। इस बात से पत्नी नाराज हो गई और प्रेमी की मदद से गैस पर खौल रहा सरसों का तेल उसके ऊपर डाल दिया, जिससे उसका हाथ झुलस गया। दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

PunjabKesari

पीड़ित की तहरीर पर पत्नी समेत युवक पर मामला दर्जः पुलिस
प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उसकी पत्नी तथा आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static