ऑपरेशन के बाद जब राकेश ने खोली आंख, बगल के बेड पर इस हाल में मिली 23 दिन से लापता पत्नी, हालत देख निकल आए आंसू

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 05:23 PM (IST)

उन्नाव : यूपी के उन्नाव से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां के अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद जब आंख खोली तो उसके बगल वाले बेड पर उसकी 22 दिन से खोई पत्नी मिली। यह मरीज की आंखें नम हो गईं। लेकिन उनकी पत्नी उन्हें पहचान नहीं सकीं। दरअसल, सिर में गंभीर चोट आने से उनकी पत्नी की याददाश्त चली गई थी। 

महिला की आवाज सुन चौंक गए राकेश 
जिले के केवटा तालाब बस्ती के निवासी राकेश उम्र 50 साल जिला अस्पताल में अपना मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने आए थे। 7 फरवरी को मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद जब उनकी आंखों की पट्टी खोली गई तो बगल के बेड पर भर्ती एक महिला ने पानी मांगा। महिला की आवाज सुनते ही राकेश चौंक गए। जब उन्होंने महिला को करीब से देखा तो वह उनकी गुमशुदा पत्नी शांति देवी थी। 

13 जनवरी से घर से गायब थी पत्नी 
राकेश ने बताया कि उनकी पत्नी शांति देवी 13 जनवरी को घर से अचानक गायब हो गई थीं। उन्होंने अपनी पत्नी की उन्नाव से लेकर कानपुर, लखनऊ, कन्नौज तक तलाश की थी। लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चल सका था। थक-हारकर राकेश ने 16 जनवरी को थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 

पत्नी की देखभाल कर रहे राकेश
राकेश ने बताया कि जब से उनकी पत्नी शांति देवी मिली हैं। वह अपनी पत्नी की खूब देखभाल कर रहे हैं। शांति देवी अब धीरे-धीरे उन्हें पहचानने लगी हैं। अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। बता दें कि राकेश वेल्डिंग का काम करते हैं। उनके घर में पत्नी शांति देवी के आलावा कोई नहीं है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static