पिज्जा न मिलने पर बदमाशों ने कर दिया ऐसा कांड, केस दर्ज करने में पुलिस कर रही टाल-मटोल, पूरा मामला उड़ा देगा होश

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 01:23 PM (IST)

गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद से दंबंगों की ऐसी करतूत सामने आई है। जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। जिले की रिपब्लिक क्रासिंग के पास स्थित अजनारा मार्केट में खंबागनी के नाम से पिज्जा दुकान है। रात डेढ़ बजे कुछ बदमाश दुकान पर पिज्जा लेने पहुंचे। पिज्जा देने से मना करने पर पांच बदमाशों ने दुकान के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। बता दें कि घटना 31 मार्च की है। 

केस दर्ज करने में पुलिस कर रही टाल-मटोल 
पीड़ित का आरोप है कि रिपब्लिक क्रासिंग थाना पुलिस ने कई दिन बीतने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित का कहना है कि पुलिस केस दर्ज करने में टाल मटोल कर रही है। पुलिस पीड़ित से ही आरोपितों की कार का नंबर मांग रही है। जबकि किसी भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर पुलिस आरोपितों का पता लगा सकती है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने लिखित शिकायत ही नहीं दी है। शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा।

साफ-सफाई कर दुकान बंद करने की तैयारी में था स्टाफ 
पिज्जा की दुकान चलाने वाले सुदर्शन झा ने बताया कि 31 मार्च की रात 12 बजे दुकान पर बिक्री बंद हो गई थी। स्टाफ साफ-सफाई कर दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच तीन युवक आए और उनके कर्मचारी से पिज्जा मांगा। स्टाफ ने दुकान बंद होने का हवाला देते हुए पिज्जा देने से मना कर दिया। इससे तीनों युवक गुस्सा हो गए और दो अन्य युवकों को वहां बुला लिया। इसके बाद कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना 
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसी बीच घटना की सूचना मार्केट के गार्ड ने पास में मौजूद पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी। हालां कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static