Crime News: पत्नी के साथ देखा तो पति ने युवक को टी-शर्ट से गला घोटकर कर मार डाला

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 05:07 PM (IST)

बरेली: बिथरी चैनपुर क्षेत्र में पत्नी को दूसरे युवक के साथ देख गुस्साए पति ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक की टी-शर्ट से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक का शव धान के खेत में फेंक कर फरार हो गए। शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 12 घंटे में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंचल और राम लड़ेते के रूप में हुई है।

मृतक के थे हत्यारोपी पत्नी के साथ संबंध
मृतक की पहचान रजऊ परसपुर निवासी प्रदीप (25) के रूप में हुई है। तीनों पड़ोसी हैं। लड़ेते राम की पत्नी से रजऊ परसपुर निवासी प्रदीप के अवैध संबंध था। लड़ते राम दोनों को पहले कई बार एक साथ पकड़ चुका था। प्रदीप को उसने कई बार पत्नी से दूर रहने के लिए समझाया भी था। प्रदीप मजूदरी करता था। प्रदीप के भाई प्रमोद ने बताया कि बुधवार शाम प्रदीप घर से बिना बताए निकला था। रात को वह वापस नहीं आया तो परिवार के लोगों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह पड़ोस के गांव में धान के खेत में शव मिला। प्रदीप के गले में टी-शर्ट से फंदा लगा हुआ था और मुंह से खून निकल रहा था। सूचना मिलने पर एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ तृतीय आशीष प्रताप फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम ने मौके से कई साक्ष्य एकत्र किए।

PunjabKesari

थाना प्रभारी बोले गिरफ्तारी नहीं, एसपी सिटी ने की पुष्टि
इस मामले में थाना प्रभारी अश्वनी कुमार से बात की गई तो उनका साफ कहना था कि अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज हुई है, इतनी जल्दी आरोपी को भला कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है। दूसरी तरफ एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि दोनों आरोपियों को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। रामलड़ेते की पत्नी के साथ प्रदीप का अवैध संबंध था जिसके कारण उसने प्रदीप की गला दबा कर हत्या कर दी।

PunjabKesari

बुधवार को पत्नी के साथ पकड़ा था
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि प्रदीप राम लड़ेते की पत्नी से बुधवार को भी मिलने पहुंचा था। जब राम लड़ेते ने दोनों को एक साथ देखा तो उसने प्रदीप की रात में हत्या कर दी। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

हत्या के समय हुआ संघर्ष, प्रदीप का टूटा फोन
धान के खेत में मिले प्रदीप के शव के 10 कदम की दूरी पर उसका फोन टूटा हुआ पड़ा था, वहीं, दूसरी तरफ कुछ दूरी पर चप्पले भी पड़ी हुई थीं। जिससे साफ होता है कि आरोपियों और प्रदीप में हत्या के समय काफी संघर्ष हुआ था। पुलिस यह भी मान रही है कि आरोपियों की प्रदीप से फोन पर भी बात हुई थी। जिससे बचने के लिए भी फोन को तोड़ दिया। पुलिस ने सीडीआर निकलवा कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static