VIDEO: बेटा निकला नालायक तो बुजुर्ग पिता ने संपत्ति से किया बेदखल, सरकार के नाम की संपत्ति

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 11:32 PM (IST)

मुजफ्फरनगर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है...जहां परिवार की अनदेखी से नाराज एक 85 वर्षीय बुजुर्ग पिता ने अपने सगे बेटे और बेटियों से संपत्ति के साथ-साथ अपने अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया है…और अपनी पूरी संपत्ति उत्तर प्रदेश सरकार के नाम कर दी है...

बता दें कि मामला मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील का है...जहां पिछले 7 महीने से वृद्धा आश्रम में रह रहे 85 वर्षीय नत्थू सिंह ने अपने बच्चों की बेकद्री और नाराजगी के चलते ना सिर्फ अपने बच्चों को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया...बल्कि अपनी डेढ़ करोड़ की संपत्ति उत्तर प्रदेश सरकार के नाम कर दी है...नत्थू सिंह ने अपनी वसीयत में ये भी लिखा है कि मरने के बाद उनके शरीर को मेडिकल कॉलेज को दे दिया जाए...साथ ही उनकी जमीन पर सरकार स्कूल या हॉस्पिटल बनाकर गरीब लोगों का उपचार करे...

बता दें कि मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी 85 वर्षीय नत्थू सिंह इंटरमीडिएट तक पढ़े हैं और बुढ़ाना गांव में उनके नाम डेढ़ करोड़ रुपए की करीब 10 बीघा जमीन है...उनकी 4 बेटियां और एक बेटा है...बेटियों की शादी हो गई है और बेटा शादी के बाद अपने परिवार के साथ सहारनपुर में रहता है...उनका इकलौता बेटा सहारनपुर में सरकारी शिक्षक के रूप में तैनात है...नत्थू सिंह की पत्नी की मौत के बाद उनके बच्चों ने भी उनसे किनारा कर लिया और 85 साल की उम्र में उन्हें गांव में अकेला छोड़कर अलग रहने लगे... अपने बच्चों की अनदेखी से परेशान होकर नत्थू सिंह फिलहाल खतौली के एक वृद्धाश्रम में पिछले सात-आठ महीनों से रह रहे हैं...5 बच्चों का पिता होने के बावजूद नत्थू सिंह की कोई देखभाल करने वाला नहीं है... शनिवार दोपहर नत्थू सिंह ने बुढ़ाना तहसील पहुंचकर अपनी करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति जिसमें मकान और करीब 10 बीघा कृषि भूमि शामिल है... इस संपत्ति को एक वसीयत बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार के नाम कर दी है…

हर मां बाप को उम्मीद होती है उसका संतान वृद्धावस्था में उनकी देखभाल करें...मगर, चार बेटी और एक बेटा होने के बावजूद 85 साल के नत्थू सिंह अपनी जिंदगी के आखिरी पल अकेले बिताने को मजबूर हैं...अपने संतानों की अनदेखी की वजह से डेढ़ करोड़ की संपत्ति होने के बावजूद नत्थू सिंह आज वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं...और इसलिए उन्होंने अपने बेटे और बेटियों को सबक सिखाने के लिए अपनी संपत्ति से अपने बच्चों को बेदखल कर दिया है..नत्थू सिंह का ये कदम समाज के उन लोगों के लिए सीख है जो अपने बुजुर्ग मां बाप को वृद्धा आश्रम में छोड़ देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static