जब 34 मुकदमों में वांछित शातिर टप्पेबाज अपराधी को आ गई मीडिया के सामने शर्म

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 04:23 PM (IST)

रायबरेली ( शिवकेश सोनी ): उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। दिन दिहाड़े अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन्हें जेल का रास्ता दिखा रही है। यह सिलसिला प्रतिदिन जारी रहता है। इन्हीं अपराधों के बीच 17 दिन पहले शहर के मुख्य SBI ब्रांच से एक शातिर टप्पेबाज ने एक वृद्ध से 5 लाख की टप्पेबाजी कर फरार हो गया था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर हुए अभियुक्त की तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी की टीम को आखिरकार सफलता हाथ लगी और भोपाल मध्य प्रदेश के निवासी शातिर अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा। शातिर अभियुक्त पर भोपाल मध्य प्रदेश में लगभग 34 मुकदमे पंजीकृत हैं।

PunjabKesari

बता दें कि ये शातिर अपराधी बृजकुमार बाघवानी पुत्र स्व. संतोष कुमार बाघवानी निवासी 4157 सी नगर-2 भोपाल मध्य प्रदेश का निवासी है। यह शातिर अभियुक्त जनपद रायबरेली में घटना को अंजाम देने से पहले जनपद लखनऊ के अमीनाबाद, हजरतगंज, निषादगंजग, रेलवे स्टेशन चारबाग के आसपास भी लूटमार की नीयत से घूमता रहा, लेकिन सफल नहीं हो सका। इसके बाद रायबरेली आ गया और बाजारों तथा बैंको के आसपास रेकी करने लगा और इस क्रम में वह कई दिनों से SBI मुख्य शाखा में भी जा रहा था। 9 दिसंबर 2022 को SBI मुख्य शाखा में राजेन्द्र कुमार से मुलाकात हुई और अपना कूट रचित कार्ड दिखा कर स्वयं को बैंक कर्मी बताते हुए उसका भरोसा जीत लिया और उसके द्वारा बैंक से एफडी के लिए निकाले गए 05 लाख रुपये काउंटर पर जमा करने के बहाने लेकर भाग गया।

PunjabKesari

CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने की आरोपी की पहचान
घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करने पर कार्रवाई शुरू की गई। आखिरकार ह्यूमन एवं टेक्निकल इंटेलिजेंस (CCTV फुटेज एवं सर्विलांस) की सहायता से शातिर अपराधी को कोतवाली नगर पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा सराहनीय कार्य हेतु थाना कोतवाली नगर व एसओजी, सर्विलांस पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया है। वहीं, जिले में पकड़े गए इस शातिर अपराधी से पूछताछ करने पर बताया कि, उसका विवाह जनपद इटावा में हुआ है। वह पहले कपड़े का होल सेल व्यापारी था किंतु कोरोना काल में व्यापार बंद हो जाने के कारण वह इस तरह के टप्पेबाजी और धोखा देकर रुपये छीनने जैसे अपराध करने लगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static