अयोध्या पर फैसला आने के बाद मस्जिद पर लगाए गए सफेद झंडे

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 07:05 PM (IST)

इटावा: अयोध्या का शनिवार फैसला आने के बाद पूरे हिंदुस्तान में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले का सम्मान किया गया। इसी को लेकर भाईचारा बरकरार रखने के लिए और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने के लिए इटावा में एक मस्जिद पर सफेद झंडे लगाए गए।

बता दें कि इटावा जनपद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद हर जगह चैन और अमन की पहल करने के लिए सभी धर्मों के लोग आगे आते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इटावा में शहर की मस्जिद की सबसे बड़ी मीनार पर आज सफेद झंडे लगाए गए। जिसका मकसद शांति और भाईचारा बनाए रखना है।
PunjabKesari
सफेद झंडा शांति और भाईचारे का प्रतीक: शुहेब चिश्ती
वहीं मस्जिद के मोहम्मद शोएब अहमद चिश्ती ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है हम सभी ने माना है और सभी को मानना भी चाहिए। किसी को किसी भी तरह का कोई भी उत्पाद नहीं फैलाना चाहिए जो फैसला आया है वह हिंदुस्तान के हित में आया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह सफेद झंडा शांति और भाईचारे का प्रतीक है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static