पति को जहर देने का पत्नी पर लगा आरोप, हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 06:21 PM (IST)

बिजनौरः अक्सर महिलाओं पर हिंसा से संबंधित खबरें आती रहती हैं। वे अक्सर कभी घरेलू तो कभी बड़ी हिंसा का शिकार हो जाती हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से एक मामला सामने आया है जहां पति ने अपनी पत्नी पर जहर देकर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। सुमित को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत को डॉक्टरों ने गंभीर बताया है।

बता दें कि मामला धामपुर थाना क्षेत्र के गांव ढक्का करमचंद की है। ज्ञात हुआ कि सुमित की पत्नी का किसी गैरमर्द के साथ अवैध संबंध है। जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी। इसी बीच अचानक से सुमित की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान परिजनों को पता चला कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। यह सुनकर परिवारवालों के धरती तले जमीन ही खिसक गई। सुमित की मां ने बहू पर जहर देने के साथ ही कई आरोप भी लगाए।

धामपुर CSC के प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश यादव ने बताया कि जहरीला खाद्य पदार्थ खाने की वजह से युवक की तबीयत बिगड़ी है। उसका इलाज चल रहा है।  उसकी गंभीर हालत को देखकर जल्द ही बिजनौर जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static