पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची साजिश; ऑनलाइन मंगवाया जहर, फिर खाने में मिलाकर पति को उतार दिया मौत के घाट

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 03:33 PM (IST)

फिरोजाबाद: जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र के ऊलाऊ कस्बे में एक महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर पति को जहर देकर मारने का आरोप है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के लगभग तीन महीने बाद इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

जानिए पूरा मामला 
पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना टूंडला के क्षेत्र ऊलाऊ निवासी सुनील की 14 मई को खाने में जहर देकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने हालांकि उसे स्वाभाविक मौत मान लिया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद सुनील की मां राम ढकेली ने बेटे की पत्नी शशि की भूमिका संदिग्ध होने की बात पुलिस को बताई थी। उन्होंने बताया कि राम ढकेली की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। विवेचना के दौरान पुलिस ने शशि को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। 

पूछताछ में हुआ खुलासा 
पूछताछ में उसने बताया कि उसने 13 मई को खिचड़ी में जहर मिलाया था, लेकिन उपचार के दौरान सुनील ठीक हो गया। जिसके बाद उसने 14 मई को दही में जहर मिलाकर उसे दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शशि गांव के ही यादवेंद्र नामक युवक से प्यार करती है। आरोपी महिला ने बताया कि उसने अपने प्रेमी से जहर ऑनलाइन माध्यम से मंगवाया था। पुलिस ने जहर की पुड़िया एवं वह कटोरी भी बरामद कर ली है, जिसमें जहर दिया गया था। पुलिस ने शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static