पैसों के लिए गैर मर्दों संग सोने का दबाव, पत्नी ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर की शराबी पति की हत्या; घरेलू प्रताड़ना का चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 08:06 AM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर गांव में 18 नवंबर की सुबह किसान राजमल का शव बड्डूपुर मार्ग किनारे मिला। शुरुआती जांच में हत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया, जिससे यह मामला ब्लाइंड मर्डर जैसा लग रहा था।

पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस ने मैनुअल और डिजिटल जांच के बाद पाया कि मृतक राजमल शराब का आदी था और नशे में अपनी पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था। इसके अलावा, वह पत्नी पर पैसों के लिए गैर मर्दों के साथ संबंध बनाने का दबाव डालता था। इस लगातार प्रताड़ना से तंग होकर, पत्नी और उसके 17 वर्षीय बेटे ने उसकी हत्या की योजना बनाई।

हत्या की योजना और घटना
17 नवंबर की रात, राजमल अपने बड़े भाई के यहां ढोल-पूजन से लौटकर घर आया। इसके बाद वह बाहर निकल गया और पत्नी व बेटा उसके पीछे निकल पड़े। सुनसान जगह पर दोनों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद बेटा ने उसके हाथ पकड़े और पत्नी ने गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस कार्रवाई
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पूछताछ में पत्नी ने आपराध स्वीकार कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। यह मामला घरेलू हिंसा और लगातार प्रताड़ना का उदाहरण है और अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static