लव-अफेयर की बलि चढ़ा एक और पति! खूबसूरत हसीना निकली कातिल, पति के सीने पर बैठा प्रेमी, धांय-धांय एक के बाद एक उतार दी कई गोलियां..

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 01:53 PM (IST)

मेरठ: यूपी का मेरठ जिला कातिल पत्नियों के लिए बदनाम हो चुका है। मुस्कान, संगीता, रविता के बाद अब अंजलि भी कातिल पत्नियों के गैंग में शामिल हो चुकी है। अंजलि ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। बेरहम आशिक ने पति के सीने पर बैठकर तमंचे से एक के बाद एक कई फायर किए और उसके कत्ल की वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। 

रील का शौक और हत्याकांड..... 
कातिल पत्नी अंजलि को रील बनाने का शौक था। उसके इसी शौक को पूरा करने के लिए राहुल हर लमहे को रील में कैद कर लेता था। लेकिन उसे क्या पता था कि हर लम्हा साथ जीने वाली पत्नी ही उसका कत्ल करवा देगी। एक दो नहीं बल्कि दर्जनों रील में कपल साथ नजर आ रहे हैं। शादीशुदा होने के बावजूद अंजलि अपना दिल अजय को दे बैठी। प्रेम प्रसंग के किस्से जब पति को पता चले तो दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। फिर भी अंजलि ने अजय के साथ अपनी प्रेम कहानी जारी रखी। 

बदनामी के डर से रची हत्या की साजिश
यही बात राहुल को नागवार गुजरी और उसने अंजलि की करतूत के बारे में परिवार के लोगों को बताने की कोशिश की। उधर समाज में बदनामी के डर से अंजलि ने राहुल की हत्या की साजिश रच डाली। अंजलि ने अजय को उकसाया। जिसके बाद अजय ने राहुल को फोन करके बुलाया और दोनों ने जमकर शराब पार्टी की। इसी दौरान अजय ने राहुल के सीने पर बैठकर एक के बाद एक कई फायर किए और गोलियां उसके सीने में उतार दीं। यह पूरा हत्याकांड 1 नवंबर को अंजाम दिया गया। जिसने पूरे अगवानपुर में कोहराम मचा दिया। 

यूं हुआ खुलासा
इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री के खुलासे के लिए पुलिस ने सीडीआर और लोकेशन निकाले।  जिसके आधार पर पता लगा कि अंजलि और अजय के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया। मेरठ की थाना परीक्षितगढ़ पुलिस अजय और अंजलि को अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने इनके पास से तमंचा भी बरामद किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static