UP की खूंखार बीवी! कुतर गई पति का आधा कान....मार-मार कर किया लाल, खून से लथपथ शख्स दौड़ा-दौड़ा पहुंचा थाने; कारण जानकर आपको भी लगेगा डर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 05:05 PM (IST)

कानपुर : पति-पत्नी के बीच झगड़ा एक आम बात है लेकिन यूपी के कानपुर जिले में इस विवाद ने खूनी रूप ले लिया। यहां एक खूंखार पत्नी ने अपने पति का कान दांतों से किसी चूहे की तरह चबा लिया। इतना ही नहीं इस दौरान पत्नी ने पति की जमकर पिटाई भी की। जिसके बाद पति दौड़ा-दौड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपनी आपबीती बता पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। अब पुलिस ने उसका मेडिकल करा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
कानपुर के अनवरगंज निवासी पीड़ित अमित सोनकर का अपने पड़ोस की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चलता था। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि 8 साल पहले उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों राजी खुशी रहने लगे लेकिन कुछ समय बाद दंपत्ति में विवाद होने लगा। इसके बाद अमित ने तलाक का मुकदमा दायर कर दिया था। तलाक का मुकदमा चल रहा था, इसी दौरान मंगलवार को पानी भरने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अमित को जमकर पीट दिया। इतना ही नहीं अमित ने उससे बचाव करने की कोशिश की तो उसने गुस्से में आकर अपने दांतों से उसका कान ही काट लिया। पत्नी ने ऐसा काटा कि अमित का आधा कान कटकर उसके मुंह में आ गया। जिसके बाद अमित खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने उसकी रिपोर्ट लिखकर उसका मेडिकल कराया।
एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार का कहना है कि दंपत्ति के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा था। उसी में दोनों के बीच विवाद हुआ है। पति ने पत्नी के खिलाफ अपना कान काटने की एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।