Crime News: देवर के प्रेम में पागल पत्नी ने पति को ही बनाया शिकार, चाकुओं से गोदकर की हत्या
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 06:28 PM (IST)

अल्हागंज/ शाहजहांपुर: देवर से प्रेम संबंधों के चलते महिला ने अपने सुहाग को ही उजाड़ दिया। खाने में नींद की गोलियां दे दीं, फिर सोते समय पति के सिर पर ईंट मारकर और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी और भाई को हिरासत में ले लिया है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला बगिया प्रथम निवासी 35 वर्षीय अनुज कुमार पुत्र शिव बहादुर उर्फ पप्पू मिस्त्री बाईपास रोड पर स्थित ट्रैक्टर मैकेनिक की दुकान चलाता था। वह बुधवार रात एक बजे काम करके घर आया और खाना खाकर सो गया। पत्नी सोनी ने सुबह चार बजे शोर मचाया कि पति का शव खून से लथपथ पड़ा है।
पत्नी और देवर रहे थे अलग अलग बातें
एसओ संजय कुमार मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को बताया तो एसपी एस. आनंद व सीओ जलालाबाद पहुंच गए। उन्होंने मृतक की पत्नी व छोटे भाई श्यामपाल से पूछताछ की। दोनों ने घटना के बारे में अलग-अलग बताया। पत्नी कह रही थी कि शव खून से लथपथ पड़ा था और भाई ने बताया कि छत से गिरकर मौत हो गई।
पुलिस ने पत्नी से कड़ाई से की पूछताछ सज आया सामने
पुलिस ने मृतक के भाई और पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो अनुज की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि अनुज रात में काम करके घर आया था। सोनी ने खाने में नींद की गोलियां दे दीं। जब वह सो गया तो सिर पर ईंट मारने के बाद रस्सी से गला दबाया और चाकुओं से गोद डाला ताकि जिंदा न बचे। पुलिस ने घर से खून से सनी ईंट, रस्सी व चाकू बरामद कर लिया। एसओ संजय कुमार ने बताया कि पिता शिव बहादुर की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

Recommended News

पितृ पक्ष में इस दिन मनाई जाएगी इंदिरा एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

यूपी के देवरिया में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, 6 लोगों को उतारा मौत के घाट

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या