श्यौराज जीवन के साथ ऐसे सभी लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई जिन्होंने वैमनस्यता फैलायाः  राजीव कृष्णा

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 09:06 AM (IST)

एटा:  उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ रेंज के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा कि हाथरस मामले की आड़ में सामाजिक वैमस्यता फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। कृष्ण ने एटा पुलिस लाइन में सभी पुलिस अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों से हाथरस मुद्दे पर गहन चर्चा की और सबसे सहयोग की अपील भी की।

उन्होंने कहा कि वे पूरे अलीगढ़ रेंज में सभी जिलों में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर हाथरस कांड के बाद कानून व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजामो का जायजा ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता श्योराज जीवन के खिलाफ वैधानिक, उचित और कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी और किसी भी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही होगी जिन्होंने लोगों के बीच वैमनस्यता फैलाने का कार्य किया है या ऐसा प्रयास किया है। दंगा भड़काने की पीएफआई की साजिश के खुलासे के बाद उसके मौजूदा असर पर उन्होंने कहा कि इस पर अलग से एजेंसी तफ्तीश कर रही है,स्थिति सामान्य है,कुछ दिनों तक विशेष सतकर्ता की आवश्यकता है।

जहां तक पीएफआई आर्गेनाईजेशन की बात है तो जो भी तफ्तीश होगी उसमे सारी सच्चाई सामने आ जायेगी। हाथरस के गांवों में दोनों पक्षों की तरफ से आयोजित हो रही पंचायतों से माहौल बिगाड़ने की संभावना पर उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस प्रकार की कुछ पंचायते हुई थी पर अब खत्म हो गयी हैं, अब स्थिति सामान्य है पर कुछ दिनों अलर्ट रहने की आवश्यकता है। हमारे अधिकारी ऐसे सभी संवेदनशील गावों को चिन्हित करके गावों की सुरक्षा समितियों को क्रियान्वित कर सभी को उचित संदेश दे रहे है ताकि शासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और विश्वास बढ़े।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static