विधानसभा के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 03:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के गेट संख्या 5 के सामने बुधवार दोपहर एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि 'सुल्तानपुर के दोस्तपुर की रहने वाली एक महिला ने बुधवार दोपहर विधानसभा के गेट संख्या 5 के सामने सड़क के दूसरी तरफ स्थित मंदिर के पास अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि उसने सुल्तानपुर जिले में अपने साथ हुए कथित बलात्कार की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे क्षुब्ध होकर वह यह कदम उठा रही है। ठाकुर ने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है और सुल्तानपुर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static