दिल दहला देने वाला हादसा! घर लौट रही महिला पर अचानक टूट पड़ा बैल, दीवार और बैलगाड़ी के बीच दबकर दर्दनाक मौत—CCTV वीडियो ने सबको दहला दिया!
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 02:25 PM (IST)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह हादसा रोहटा थाना क्षेत्र के किनौनी गांव का बताया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
55 वर्षीय कमलेश खेत से गन्ने की छिलाई करके घर लौट रही थीं। वह अपनी बैलगाड़ी के साथ-साथ पैदल चल रही थीं। जैसे ही वह गांव के अंदर पहुंचीं, बैल अचानक घबरा गया और तेजी से एक तरफ भागने लगा। कमलेश ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान वह बैलगाड़ी और दीवार के बीच बुरी तरह फंस गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह वहीं गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घर में पहले ही टूट चुका था सहारा
कमलेश के पति महावीर की मौत पांच साल पहले हो चुकी थी। तब से कमलेश ही अपने दो बेटों के साथ खेती-बाड़ी का सारा काम संभाल रही थीं। परिवार का मुख्य सहारा वही थीं। उनकी अचानक मौत से परिवार पर गहरा दुख छा गया है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
वीडियो वायरल, पुलिस करेगी जांच
हादसे का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद मामले की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। थाना रोहटा पुलिस का कहना है कि यह घटना अभी तक औपचारिक रूप से उनके संज्ञान में नहीं लाई गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि इसकी सत्यता, समय और घटना की असली परिस्थितियों की जांच की जाएगी।
गांव में मातम
गांव वालों का कहना है कि अगर बैलगाड़ी संभालने में किसी और की मदद मिल जाती, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था। कमलेश को गांव में उनके मेहनती और मिलनसार स्वभाव के लिए जाना जाता था। पूरा गांव अब इस दर्दनाक घटना से सदमे में है।

