नग्न अवस्था में युवती का मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 11:48 AM (IST)

कौशांबी: उतर प्रदेश के कौशांबी जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के घुरी गांव के पास ससुर खदेरी नदी में एक अज्ञात नग्न युवती का सिर कटी लास मिली है। युवती का शव काफी पुराना लग रहा है। युवती के पास कपड़ा भी बरामद हुआ है। आशंका जाहिर की जा रही है की युवती के साथ रेप के बाद हत्या की गई होगी। मौके पर पहुची चरवा पुलिस ने शव की शिनाख़्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नही हो सकी। बताया जा रहा है कि एक किसान नदी के किनारे गया था। जहा पर युवती का नग्न शव देख कर सन्न रहा गया। ये बात गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुचे। उन्होंने बताया शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नही हो सकी। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
एसएसपी समर बहादुर ने बताया थाना चरवा के घुरी ग्राम में ससुर खदेरी नदी में एक महिला का शव मिला है जिसका सिर नहीं है और पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जल्द ही पहचान करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।