VIDEO: महिला ने अनोखे बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर-परिजन सभी हैरान, देखने को उमड़ रही भीड़
punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 02:15 PM (IST)
हरदोई: आपने इस दुनिया कई अनोखी- अनोखी चीजे देखी होंगी... जिसे देखने के बाद कभी आप सोचने पर मजबूर हो जाते होंगे तो कभी आपकी आंखे फटी की फटी रह जाती होगी... लेकिन आज हम आपके सामने एक ऐसी खबरे लेकर आए जिसे सुनने के बाद आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएगी, साथ ही आप सोचने पर भी मजबूर हो जाएंगे.. कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है... दरअसल यूपी के हरदोई के बावन सीएचसी पर एक महिला ने एक अनोखे बच्चे को जन्म दिया, जिसे देखकर डॉक्टर और परिजन बेहद हैरान है... बता दें कि हरदोई की बावन सीएचसी पर एक महिला ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया, जिसके 60 परसेंट शरीर पर ब्लैकनेस पाया गया है और बाल उगे हुए हैं।
जिसके बाद इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई... वहीं सूचना पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम की टीम ने CHC अधीक्षक के नेतृत्व में इस बच्चे को चिन्हित किया है... जिसे बताया जा रहा है कि एक प्रकार की बीमारी की वजह से ऐसा हुआ है... वहीं अब बच्चे को इलाज के लिए लखनऊ भेजा जाएगा... बावन सीएचसी के अधीक्षक और एसीएमओ डॉ. पंकज मिश्रा ने कहा कि बावन सीएचसी में एक महिला प्रसव के लिए भर्ती हुई थी.... डिलीवरी के बाद पैरामेडिकल स्टॉफ और परिजनों ने बच्चे की पीठ से लेकर 60 परसेंट हिस्से पर ब्लैक नेस देखा, जिसे देखकर डॉक्टर और परिजन अचंभित रह गए... अधीक्षक ने बताया कि 22 साल के करियर में उन्होंने ऐसा केस नहीं देखा।
डॉक्टरों की माने तो जल्द ही बच्चे को ठीक कर लिया जाएगा.. क्यों कि यह एक जन्मधर मस्सा है... इससे बच्चे के जान को कोई खतरा नहीं है...लेकिन हां बस देखने में थोड़ा अजीब लग रहा है.... वहीं डाक्टर ने बताया की बच्चे के मां- बाप को भी बता दिया गया है कि आपका बच्चा बिलकुल ठीक है। बता दें कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि बच्चे में बस थोड़ा सा डीफेक्ट है, बाकी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है और न ही पूजा- पाठ करने की कोई जरूरत है... लेकिन ये हिंदूस्तान है... बता दें कि बच्चे को दूर- दूर से देखने के लिए लोग आ रहे हैं.... जैसे ही आस पास के इलाके में इस खबर के बारे में लोगों पता चला है. उसके बाद से ही पूरे गांव में भीड सी जम गई है।