कौशांबी में महिला ने स्टेशन पर दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, दोनों की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 12:06 PM (IST)

कौशांबीः उत्तर प्रदेश के कौशांबी में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सफर कर रही एक महिला ने सिराथू रेलवे स्टेशन पर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था लेकिन दोनों ने कुछ घंटे के बाद ही दम तोड़ दिया। रेलवे सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेंन से गायत्री अपने पति भैयालाल के साथ शुक्रवार को गुजरात से वाराणसी अपने घर लौट रही थी। सिराथू रेलवे स्टेशन के पहले महिला को परेशानी हुई।

ट्रेन के गार्ड ने सिराथू रेलवे स्टेशन पर पति पत्नी दोनों को ट्रेन रोककर उतार दिया। स्टेशन पर ही महिला ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनों की हालत नाजुक देख कर रेलवे पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस मंगाकर नजदीक के सरकारी अस्पताल सिराथू मे भर्ती करा दिया। स्थिति गंभीर होने पर जच्चा बच्चा दोनों को जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान जुड़वा बच्चों ने दम तोड़ दिया।

प्रसूता मां का इलाज चल रहा है। महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है। जिला अस्पताल के, सीएमएस ने बताया कि जुड़वा बच्चे का जन्म समय से पूर्व आठ महीने में होने के चलते दोनों बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो सका और उनकी मृत्यु हो गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static