समोसा खाते-खाते अचानक सड़क पर दौड़ी युवती—चलते ट्रक के आगे कूदने की सनसनीखेज घटना CCTV में कैद, हरदोई में मचा हड़कंप!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:51 AM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कटरा–बिल्हौर हाईवे पर सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। मल्लावां कस्बे के चौराहे पर एक 22 वर्षीय युवती अचानक ट्रक के आगे कूद गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

तेरहवीं से लौटते समय हुआ हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई युवती शिवानी, माधौगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर वासुदेव गांव की रहने वाली है। वह अपने पिता किशनपाल की बेटी है। सोमवार को वह अपनी बड़ी बहन और जीजा के साथ बांगरमऊ में हुए एक तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रही थी। वापसी के दौरान तीनों लोग मल्लावां चौराहे के पास एक दुकान पर समोसे खाने के लिए रुके। सब कुछ पूरी तरह सामान्य था। शिवानी अपनी दीदी और जीजा के साथ बैठकर समोसा खा रही थी।

अचानक सड़क की ओर दौड़ी और ट्रक के आगे कूद गई
सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि समोसा खाते-खाते शिवानी अचानक उठती है और सीधे सड़क की ओर दौड़ पड़ती है। उसी समय एक ट्रक सड़क से गुजर रहा था। शिवानी सीधे ट्रक के सामने जाकर कूद जाती है। ट्रक सामान्य गति से चल रहा था, लेकिन युवती उसके बिलकुल बीच में आ जाती है। ट्रक का पिछला टायर उसके ऊपर चढ़ जाता है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाती है।

नाजुक हालत में लखनऊ रेफर
घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग तुरंत शिवानी को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसकी हालत बेहद नाजुक बताई और उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल वहां उसका इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी का दावा – परिवार से बात के बाद अचानक दौड़ी
प्रत्यक्षदर्शी सुनील गुप्ता, जो उसी समय वहीं समोसा खा रहे थे ने बताया कि उन्होंने देखा कि शिवानी की अपने परिजनों से किसी बात को लेकर बातचीत हुई थी। बातचीत के तुरंत बाद ही वह तेजी से सड़क की तरफ भागी और ट्रक के आगे कूद गई। सुनील के अनुसार, सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि किसी को समझने या रोकने का मौका ही नहीं मिला।

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि वे परिवार से बात करके यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static