शादी में अचानक हड़कंप! तंदूर के पास हुआ क्या…? वीडियो वायरल होते ही बागपत में मचा कोहराम, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 06:38 AM (IST)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक हिंदू विवाह समारोह के दौरान बड़ी हंगामे वाली स्थिति बन गई। मैरिज होम में तंदूर पर रोटियां सेक रहा युवक तौफीक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह रोटियों पर थूककर उन्हें तंदूर में डालते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शादी की खुशियों की जगह तनाव का माहौल बन गया और यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।

वीडियो वायरल होने के बाद विरोध तेज
यह घटना थाना बालैनी क्षेत्र के एक मैरिज होम की है। बताया जाता है कि शादी में मौजूद किसी व्यक्ति ने यह वीडियो मौके पर ही रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते यह वीडियो पूरे क्षेत्र में फैल गया। वीडियो सामने आते ही स्थानीय हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। कई लोगों ने इसे साजिशन किया गया कृत्य बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।

बीजेपी नेता मनुपाल बंसल ने की कड़ी निंदा
जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता मनुपाल बंसल ने घटना को 'शर्मनाक और आपत्तिजनक' बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अक्सर 'मौलवी चुप्पी साध लेते हैं, जो चिंताजनक है।' साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने आरोपी तौफीक को किया गिरफ्तार
घटना गंभीर होने के कारण बागपत पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि थाना बालैनी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों में आक्रोश
शादी के कार्यक्रम में आए लोग और इलाके के निवासियों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी है। लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतों से समाज में नफरत और तनाव बढ़ता है, इसलिए आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static