रेलवे स्टेशन पहुंची बिहार की मैडम, रोते-रोते GRP अफसरों को सुनाई ऐसी कहानी, प्लेटफॉर्म पर छाया सन्नाटा; राज खुला तो सभी के उड़े होश, फिर जो हुआ जान हिल जाएंगे
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 07:48 PM (IST)
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी ही बेटी के अपहरण की झूठी कहानी जीआरपी को सुनाई। अपहरण की सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम स्टेशन पर पहुंच गई और बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
महिला ने 112 पर दर्ज कराई शिकायत
बता दें कि महिला बिहार की रहने वाली है। उसका ससुराल यूपी के कन्नौज में है। महिला के दो बच्चे, एक 3 साल की बेटी और एक डेढ़ साल का बेटा हैं। रविवार को पति से लड़ाई के बाद महिला ने अपने मायके पूर्णिया जाने का फैसला किया। वह कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची और बिहार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करने लगी। महिला ने अपने पति को फंसाने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रात करीब 2 बजे 112 नंबर पर फोन कर जीआरपी पुलिस से अपहरण की झूठी बात कही।
जीआरपी ने 6 घंटे के अंदर खंगाले 120 सीसीटीवी
शिकायत दर्ज कराने के बाद जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने जांच शुरू कर दी। जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया। फिर सभी टीमों को बच्ची की खोजबीन के लिए स्टेशन पर भेजा गया। जीआरपी टीम ने स्टेशन पहुंचकर महिला से पूछताछ की तो उसने पुलिस को पति से चल रहे विवाद के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस को मामले में संदेह हुआ तो सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। जीआरपी टीम ने 6 घंटे के अंदर 120 सीसीटीवी कैमरों की जांच की और पुलिस की एक टीम को कन्नौज महिला के ससुराल में जांच के लिए भेजा गया। जैसे ही पुलिस की टीम कन्नौज में महिला के ससुराल पहुंची तो उसके होश उड़ गए।
महिला ने कबूली झूठी कहानी की बात
दरअसल, जिस बेटी के अपहरण की शिकायत महिला ने दर्ज कराई थी वह सकुशल अपने पिता के साथ कन्नौज में मिली। जिसके बाद पिता और बेटी को कानपुर सेंट्रल स्टेशन लाया गया। पति-पत्नी को आमने-सामने बैठाकर मामले की सच्चाई जानने की कोशिश की गई। पुलिस की पूछताछ में महिला ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कबूल की। फिर महिला के पति और घरवालों ने पुलिस से कोई भी कार्रवाई ना करने का निवेदन किया। थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने महिला को झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कड़ी फटकार लगाई।

