crime news: भूमि विवाद में महिला की गला रेत कर हत्या, FIR दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 04:00 PM (IST)

प्रतापगढ़: जिला मुख्यालय से करीब सत्तर किलोमीटर दूर मानिकपुर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के कथित रूप से भूमि विवाद के चलते एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मानिकपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के यादव पट्टी गांव में एक विधवा महिला सजनी (60) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के बेटे श्रीकांत ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के कमलेश सरोज आदि छह लोगों ने भूमि विवाद के कारण उसकी मां की गला रेत कर हत्या कर दी। एसएचओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर कमलेश सरोज समेत छह आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें :- आपसी विवाद में दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
बांदा, Banda Crime: उत्तर प्रदेश के बांदा में जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद के चलते कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर एक दंपति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static