निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 06:42 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक निजी अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। यहां डाॅक्टरों की लापरवाही की वजह से एक महिला की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। साथ ही अस्पताल कर्मियों पर मार पीटकर बाहर निकालने का गंभीर आरोप लगाया है।

PunjabKesari

मामला शहर कोतवाली के क्षेत्र सहादतपुरा के प्रकाश अस्पताल का है। सोमवार शाम को वलिया जिले से एक महिला को इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। मगर अस्पताल ने महिला के इलाज में लापरवाही बरती गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की बेटी ने आरोप लगाया कि उसकी मां का इलाज नर्सों द्वारा किया जा रहा था और वह बार-बार किसी डाॅक्टर से इलाज की बात कर रही थी।

PunjabKesari

मृतका की बेटी ने कहा कि जब उसने भाईयों के साथ मिलकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई तो उनके साथ मार पीटकर उन्हें अस्पताल परिसर से बाहर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर पर निजी अस्पताल के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में जुट गई है। वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static