दो दिन पहले फोन पर युवक से हुई थी दोस्ती, मिलने होटल में पहुंची महिला के साथ जो हुआ जिंदगीभर नहीं भूलेगी
punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 06:06 PM (IST)

बरेली: एक युवक ने दो दिन पहले महिला से फोन पर बातचीत शुरू की और बाद में बरेली मिलने कि लिए बुला लिया। यहां एक होटल में पहुंचने के बाद युवक पीड़िता के जज्बातों से खेलकर उसके कुंडल और चैन ले उड़ा। रोती बिलखती महिला थाना बारादरी पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि महिला फरीदपुर कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली है। उसकी ससुराल रामपुर जिले के एक गांव में है। उसके मोबाइल पर दो दिन पहले एक युवक ने फोन किया था। उसने रांग नंबर कहकर फोन काट दिया। इसके बाद भी युवक उससे बातचीत करने लगा, जबकि उसने बता दिया था कि उसकी शादी हो चुकी है। गुरुवार को युवक ने महिला को फोन किया और मिलने को कहा। इसके बाद महिला उससे मिलने के लिए सेटेलाइट बस अड्डे पर आ गई। यहां युवक मिला और उसे साथ सेटेलाइट पर स्थित एक होटल में ले गया।
वहां युवक ने महिला से कहा कि तुम्हारे कुंडल और चैन अच्छी लगती है, उतारो फोटो कर लूं ऐसे ही कुंडल और चेन अपनी मां के लिए बनवाऊंगा। महिला युवक की बातों में आ गई और उसे अपने सोने के कुंडल और सोने की चैन दे दी। इसके बाद युवक बाहना करके वहां से उठ गया। काफी देर तक वापस नहीं आया तो महिला को समझ में आया कि वह ठगी जा चुकी है। इसके बाद उसने रोते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला की ओर से शिकायती पत्र ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर, रही है। वहीं युवक द्वारा ठगी जाने से महिला काफी दुखी थी वह रोते हुए अपने घर गई।