कंटेनर में पीछे से घुसी XUV कार, भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 05:00 PM (IST)

Accident News: यूपी के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर खड़े कांटेनर से पीछे से XUV कार घुस गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ। 

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो युवक और तीन शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, महिला देवरिया की रहने वाली थी, जबकि एक युवक बिहार से था। तीसरे युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। कार में सवार गाजियाबाद की संजय नगर निवासी 26 वर्षीय आरुषि उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हादसे के समय एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे एक इंस्पेक्टर ने तुरंत मदद की। उन्होंने आरुषि को अपनी कार से पहले बांगरमऊ के सीएचसी और फिर कन्नौज अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की गंभीरता को एक बार फिर सामने लाता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static