उद्धव ठाकरे के चप्पलों से पीटने वाले बयान पर योगी का पलटवार, कहा- वे मुझे सीख न दें

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 10:32 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए चप्पलों से पीटने वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास उद्धव ठाकरे से अधिक शिष्‍टाचार है। मुझे पता है कि श्रद्धांजलि कैसे दी जाती है। मुझे यह उनसे सीखने की जरूरत नहीं।

बता दें कि, सीएम याेगी शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने जाने से पहले चप्‍पलें  उतारना भूल गए थे। इस पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से प्रतिक्रिया ली गई ताे उन्हाेंने कहा कि ईश्वर के प्रतिरूप शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने जाने से पहले चप्‍पलें उतारना उनके प्रति सम्मान जाहिर करना है और यह एक सामान्य प्रक्रिया है। योगी ने ऐसा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि उनसे और क्या अपेक्षा की जा सकती है? यह शिवाजी महाराज का अपमान है। उन्हें चप्पल से पीटना चाहिए। साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर आदित्यनाथ एक योगी हैं तो शिवाजी ‘श्रीमंत योगी’ हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static