तूफान प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर संचालित हो राहत कार्यः CM योगी

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 12:45 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान में मारे गए लोगों के प्रति दुख प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने आपदा प्रभावित जनपदों के प्रभारी मंत्रियों से अपेक्षा की है कि वे अविलम्ब संबंधित जिले में पहुंचकर पीड़ितों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं। सीएम ने जिलाधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तूफान से हुए नुकसान का आंकलन करते हुए क्षतिग्रस्त अवस्थापना सुविधाओं की मरम्मत का कार्य जल्द शुरु किया जाए।

बता दें कि, बुधवार को आए तूफान से पेड़ एवं दीवार गिरने से इटावा, आगरा, अलीगढ़, कानपुर देहात, मथुरा आदि जिलों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इटावा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आंधी-तूफान से जसवंतनगर तहसील में एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static