योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, UP में आधा हुआ मण्डी शुल्क

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 08:51 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी राहत दी है। सीएम ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मण्डी शुल्क की दर में 50 फीसद की कटौती करने के निर्देश दिये हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है। 

प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी ने किसानों के लिये मण्डी शुल्क की दर को दो प्रतिशत से घटाकर एक फीसद करने के आदेश दिये हैं। इस निर्णय से बड़ी संख्या में राज्य के तमाम किसान लाभान्वित होंगे। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मण्डियों के विकास के लिए लिया जा रहा आधा प्रतिशत विकास शुल्क यथावत रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static