Sarkari Job in UP: योगी सरकार ने युवाओं के लिए खोला नौकरी का पिटारा, 92,000 पदों पर भर्ती का ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 06:40 PM (IST)

Sarkari Job in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ( Uttar Pradesh Government ) ने आज अपना बजट पेश किया। इस दौरान यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत तमाम मंत्री-विधायक मौजूद रहे। ( Sarkari Job in UP) इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के बजट 2025-26 को बेहद खास बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट अगले 25 साल के विकास का रोडमैप तैयार करेगा। उन्होंने कहा, "संविधान लागू होने के 75 शानदार वर्षों के बाद, यह बजट अगले 25 वर्षों के लिए एक मजबूत आधार तैयार करने में मदद करेगा।"

इस बजट का मुख्य उद्देश्य गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना
2025-26 को बेहद खास बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि  इस बजट का मुख्य उद्देश्य गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना है। सरकार लखनऊ में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर मेमोरियल और सांस्कृतिक केंद्र बना रही है। उन्होंने कहा, "हमने 2025-26 का बजट संविधान की मूल भावना के अनुरूप वंचितों की सहायता के लिए तैयार किया है।"

1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य 
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।  सरकार ने इसे 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है।

92,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा
 इस बजट में 4 नए एक्सप्रेसवे बनाने की योजना है और 92,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर घटी है और सरकार युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। बुनियादी ढांचे पर होगा बड़ा निवेश इस बजट में पूंजीगत व्यय के लिए 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है, जिसे मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च किया जाएगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static