योगी ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्या, दिया समाधान का आश्वासन

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2019 - 06:42 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे जनता दरबार में रविवार को 250 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री यहां गोखनाथ मंदिर में परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद फरियादियों के बीच पहुंचे और 250 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी। उन्होंने फरियादियों की समस्या समाधान का आश्वासन दिया और साथ ही इस बावत अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे।

योगी सुबह साढे पांच बजे अपने कक्ष से निकले और सीधे गुरू गोरक्षनाथ के दर्शन को पहुंचे। उन्होंने गुरू गोरक्षनाथ की विधिवत पूरे विधि विधान से पूजा अर्चन की और उसके बाद ब्रहमलीन गुरू अवेद्यानाथ की समाधि स्थल पर गये और उनका आर्शीर्वाद लिया। इसी क्रम मुख्यमंत्री गौशाला पहुंचे और गायों को गुड़ चना खिलाया। इसके बाद वह फरियादियों के बीच पहुंचे और उनकी समस्यायें सुनी।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static